विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पन्नू मामले में अमेरिका का भारत को चुनौती देने का प्रयास

अमेरिकी और कनाडाई नागरिकता वाला पन्नू एक भारत-नामित आतंकवादी है, जिसकी हत्या के षड्यंत्र में निखिल गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक पर अमेरिका ने इस षड्यंत्र में संलग्न होने का आरोप लगाया है।
Sputnik
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत पर पन्नू मामले को लेकर दबाव बनाने का प्रयास करते हुए कहा कि भारत द्वारा नामित खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या के प्रयास के संबंध में चल रही जांच में भारत से जवाबदेही की उम्मीद करता है।
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पन्नू के बारे में सवाल पूछे जाने पर गुरुवार को कहा कि वाशिंगटन द्वारा वरिष्ठ स्तर पर सीधे भारत सरकार के साथ अपनी चिंताओं को उठाना जारी है।

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता ने कहा, "हम अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक की हत्या के असफल प्रयास में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी की कथित भूमिका के संबंध में भारत सरकार से जवाबदेही की आशा करते हैं और हम वरिष्ठ स्तर पर सीधे भारत सरकार के साथ अपनी चिंताओं को उठाना जारी रखते हैं।"

अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि 52 वर्षीय निखिल गुप्ता भारत सरकार का सहयोगी है और उन्होंने एवं अन्य लोगों ने मिलकर न्यूयॉर्क शहर में पन्नु की हत्या के षड्यंत्र को रचने में सहायता की।
जून की शुरुआत में गुप्ता को चेक गणराज्य से अमेरिका में मुकदमा चलाने के लिए प्रत्यर्पित किया गया था, जहाँ उसने 'दोषी नहीं होने' की दलील दी।
विश्व
कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों का भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन
विचार-विमर्श करें