रूस की खबरें

क्रेमलिन ने Sputnik India और अन्य रूसी मीडिया को ब्लॉक करने के लिए मेटा को दोषी ठहराया

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं को बताया कि मेटा* इन कार्रवाइयों से खुद को बदनाम कर रहा है और निश्चित रूप से रूसी मीडिया के खिलाफ इस तरह की चुनिंदा कार्रवाई अस्वीकार्य है।
Sputnik
पेसकोव ने मंगलवार को कहा कि रूसी मीडिया अकाउंटों को ब्लॉक करना अस्वीकार्य है और इससे मेटा के साथ संबंधों की संभावनाएं जटिल हो जाएंगी।
सोमवार को मेटा के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि मेटा ने कथित विदेशी हस्तक्षेप के कारण RT और Sputnik की पेरन्ट कंपनी Rossiya Segodnya को वैश्विक स्तर पर अपने ऐप्स से प्रतिबंधित कर दिया है।

पेसकोव ने संवाददाताओं को बताया, "हम इस कदम के बारे में बहुत ही नकारात्मक हैं, यह मेटा की पूरी तरह से बदनामी है, यानी मेटा इन कार्यों से खुद को बदनाम कर रहा है, और निश्चित रूप से रूसी मीडिया के विरुद्ध इस तरह की चुनिंदा कार्रवाई अस्वीकार्य है। इसलिए इस बारे में हमारा रवैया बेहद नकारात्मक है और यह निश्चित रूप से मेटा के साथ हमारे संबंधों को सामान्य बनाने की संभावनाओं को जटिल बनाता है।"

*मेटा रूस में चरमपंथी संगठन के रूप में प्रतिबंधित है
Sputnik स्पेशल
मेटा के RT और Sputnik पर लगाए बैन को विशेषज्ञों ने बताया राजनीति से प्रेरित
विचार-विमर्श करें