डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय वायुसेना को मिली नई शक्ति, 12 सुखोई-30 का सौदा

भारत सरकार की सुरक्षा मामलों की केन्द्रीय मंत्रिमंडल की समिति यानि CCS ने बड़ा निर्णय लेते हुए 12 सुखोई-30 फ़ाइटर जेट्स की खरीदी पर अपनी मोहर लगा दी है। 13500 करोड़ रुपए के इस सौदे के तहत रूस से लाइसेंस के अंतर्गत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में इन फ़ाइटर जेट्स का उत्पादन होगा।
Sputnik
रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्पादन HAL की नाशिक में स्थित फैक्टरी में किया जाएगा और इसमें स्वदेशीकरण का हिस्सा 62.6 प्रतिशत होगा।
भारतीय वायुसेना में इस समय सबसे ज्यादा तादाद सुखोई-30 फ़ाइटर जेट्स की ही है। दो सीटों और दो इंजिन वाला यह जेट 2 मैक की रफ्तार तक उड़ सकता है और एक बार में 3000 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।
इसमें 12 अस्त्र लगाने की जगह है और यह कुल 8000 किलो वज़न के हथियार ले जा सकता है। यह मल्टी रोल है इसलिए इसमें हवा से हवा और हवा से ज़मीन पर मार करने वाले अलग-अलग हथियार लगाए जा सकते हैं।

दक्षिण भारत में तैनात इसकी दो स्क्वाड्रन को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया गया है।

डिफेंस
नेपाली सेनाप्रमुख बने भारतीय सेना के मानद जनरल, 70 साल से पुरानी पंरपरा
विचार-विमर्श करें