भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

राष्ट्रपति पुतिन की आगामी भारत यात्रा की तैयारियां जारी: राजदूत अलीपोव रूसी मीडिया से

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर ताजा जानकारी देते हुए भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने रूसी मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
Sputnik
राजदूत अलीपोव ने मीडिया को कहा कि 2025 में दोनों देश अपनी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इन सभी वर्षों में कोरोनावायरस महामारी के दौरान एक छोटी अवधि को छोड़कर दोनों देशों के बीच बातचीत लगातार होती रही है।

अलीपोव ने कहा, "हमारे देशों के नेताओं के बीच वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलनों पर आधारित बातचीत नियमित रूप से होती रही है, जिसमें बहुपक्षीय प्रारूपों और अन्य अवसरों पर बैठकें शामिल हैं। उदाहरण के लिए, 2024 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार रूस का दौरा किया। वर्तमान में, राष्ट्रपति पुतिन की आगामी भारत यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।"

इससे पहले क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत आने का निमंत्रण मिला है जिसके तहत वह 2025 की पहली तिमाही में भारत के दौरे पर जाएंगे।
पिछले वर्ष जुलाई के महीने में भारतीय प्रधानमंत्री ने रूस की यात्रा की थी। इसके बाद 22-23 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा की थी जिस दौरान उन्होंने कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
भारत-रूस संबंध
वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पुतिन के संबोधन के शीर्ष उद्धरण, जब उन्होंने भारत और मोदी की प्रशंसा की
विचार-विमर्श करें