विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

यमन में धमार प्रांत के ऊपर हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी ड्रोन मार गिराया: Sputnik

एक यमनी सूत्र के हवाले से गुरुवार को Sputnik ने बताया कि हूती विद्रोहियों के नाम से प्रख्यात यमनी आंदोलन अंसार अल्लाह ने धमार प्रांत के ऊपर एक अमेरिकी MQ-9 टोही ड्रोन को मार गिराया।
Sputnik
सूत्र ने कहा, "यमनी आंदोलन अंसार अल्लाह ने सना के दक्षिण में धमार प्रांत के माबर जिले में एक अमेरिकी MQ-9 टोही ड्रोन को मार गिराया।"
अमेरिका ने सप्ताहांत में यमन की राजधानी सना सहित देश के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर दर्जनों हमले किए, जिसमें हूती विद्रोहियों के अनुसार 50 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 100 लोग घायल हुए। हालांकि इन हमलों के जवाब में शिया आंदोलन ने मिसाइलों और ड्रोन से लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत हैरी एस ट्रूमैन और अन्य युद्धपोतों पर हमला कर जवाबी कार्रवाई की।
यमन 2014 से सरकारी बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच चल रहे सशस्त्र संघर्ष में फंसा हुआ है। साल 2015 के मार्च महीने में सऊदी नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई, ज़मीनी और समुद्री अभियान चलाना शुरू किया जिसके बाद देश के हालात और भी खराब हो गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को हूती विद्रोहियों को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में बहाल करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2021 में रद्द कर दिया था।
विचार-विमर्श करें