विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए म्यांमार पहुंचे रूसी बचाव दल

रूसी बचावकर्मी म्यांमार पहुंचे हैं, जहां वे 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए खोज और बचाव कार्यों में मदद करेंगे। यह जानकारी म्यांमार के सरकारी टीवी चैनल MRTV ने दी।
Sputnik
म्यांमार के सरकारी टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "रूस के बचावकर्मियों को लेकर दो विमान आज रात म्यांमार पहुंचे। वे भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और हचाव कार्यों में मदद करेंगे।"
रिपोर्ट में चीन, भारत, सिंगापुर और थाईलैंड से बचाव दल के आने की भी सूचना दी गई है। टीवी चैनल ने बताया कि म्यांमार पहुंचे विदेशी बचाव दल भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करेंगे, जिसमें मांडले शहर भी शामिल है, जहां सबसे व्यापक स्तर पर विनाश हुआ।
शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों में भी अनुभव किए गए। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई है, जबकि 3,408 लोग घायल हुए हैं।
विश्व
भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी
विचार-विमर्श करें