डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना सितंबर से प्रारंभ करेगी हल्के टैंक ज़ोरावर का परीक्षण

स्वदेशी हल्के टैंक ज़ोरावर को यूज़र ट्रायल के लिए सितंबर तक सेना को सौंपा जा सकता है। रक्षा सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि ज़ोरावर टैंक के दूसरे प्रोटोटाइप को बनाने का काम अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इस टैंक का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) मिलकर कर रहे हैं।
Sputnik
ज़ोरावर टैंक को खास तौर पर लद्दाख जैसे ऊंचे इलाकों में इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहाँ भारी T-90 और T-72 टैंकों को तैनात करना मुश्किल होता है। ज़ोरावर का वज़न 25 टन है, जिससे इसे विमान से ले जाना आसान है।

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने ज़ोरावर टैंक की कुल 7 रेजीमेंट बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 59 टैंकों के निर्माण के लिए L&T को ऑर्डर दिया जा चुका है। दूसरे चरण में 295 टैंक बनाने की योजना है।

पहले प्रोटोटाइप ज़ोरावर टैंक को पिछले वर्ष जुलाई में तैयार किया गया था और उसे DRDO ने दिसंबर 2024 को लद्दाख में सर्दी के मौसम में परीक्षण के लिए भेजा था। अब भारतीय सेना इस टैंक का रेगिस्तान और लद्दाख में सर्दियों में परीक्षण करेगी जिसमें एक से डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। इस टैंक के 2027 तक भारतीय सेना में शामिल होने की संभावना है।
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारत और EEU के मध्य मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता सक्रिय चरण में: रूसी व्यापार प्रतिनिधि
विचार-विमर्श करें