परीक्षण के तौर पर BSF ने ऐसे चार प्रशिक्षित कुत्तों को पंजाब की पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भी कर दिया है। सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि BSF की टेकनपुर की अकादमी में एक दर्जन से ज्यादा अन्य कुत्ते प्रशिक्षण ले रहे हैं।
पंजाब में पाकिस्तान की तरफ़ से हथियार, विस्फोटक या नशीले पदार्थ लाने वाले कई ड्रोन सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने पकड़े भी हैं। प्रशिक्षित कुत्ते ड्रोन के आने की वह आवाज़ भी सुन लेते हैं जिन्हें आम सैनिक नहीं सुन पाते और वह अपने हैंडलर के माध्यम से सैनिकों को यह सूचना दे देते हैं। यह सभी कुत्ते लैब्राडोर प्रजाति के हैं।