डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

ड्रोन हमलों को नाकाम करेंगे बीएसएफ के प्रशिक्षित कुत्ते

© Photo : X/@BSF_RajasthanBSF Rajasthan
BSF Rajasthan - Sputnik भारत, 1920, 13.08.2025
सब्सक्राइब करें
रक्षा से जुड़े सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) पाकिस्तान की तरफ़ से हथियार, विस्फोटक या नशीले पदार्थ लाने वाले ड्रोन का पता लगाने में प्रशिक्षित कुत्तों को प्रयोग करने की एक बड़ी योजना पर काम कर रहा है।
परीक्षण के तौर पर BSF ने ऐसे चार प्रशिक्षित कुत्तों को पंजाब की पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भी कर दिया है। सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि BSF की टेकनपुर की अकादमी में एक दर्जन से ज्यादा अन्य कुत्ते प्रशिक्षण ले रहे हैं।
पंजाब में पाकिस्तान की तरफ़ से हथियार, विस्फोटक या नशीले पदार्थ लाने वाले कई ड्रोन सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने पकड़े भी हैं। प्रशिक्षित कुत्ते ड्रोन के आने की वह आवाज़ भी सुन लेते हैं जिन्हें आम सैनिक नहीं सुन पाते और वह अपने हैंडलर के माध्यम से सैनिकों को यह सूचना दे देते हैं। यह सभी कुत्ते लैब्राडोर प्रजाति के हैं।

एक सूत्र ने Sputnik India को बताया कि BSF अलग-अलग नस्ल के कुत्तों का लंबे अरसे से प्रयोग करती रही है। ये कुत्ते विस्फ़ोटकों का पता लगाने, घुसपैठियों का पीछा करने या छिपने के ठिकाने पर छापा मारने में काम आते हैं। लेकिन ड्रोन का पता लगाने का काम कुत्तों से पहली बार लिया जा रहा है। अगर परीक्षण सफ़ल रहा तो इसे बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाएगा।

Defense Minister Rajnath Singh's visit to Arunachal Pradesh. - Sputnik भारत, 1920, 11.08.2025
राजनीति
भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता: भारत के रक्षा मंत्री
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала