राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

ईरान और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच परमाणु मुद्दों पर चर्चा, IAEA सहयोग पर भी जोर

तेहरान में रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों ने परमाणु मुद्दों और तेहरान के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग पर विचार-विमर्श किया। यह जानकारी ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई।
Sputnik
बयान के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी मौजूदा स्थिति और जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस की हालिया गतिविधियों पर चर्चा की।
विशेषकर यह बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 (2015 की परमाणु डील) की समयसीमा समाप्त होने से पहले हुई। यह रेज़ॉल्यूशन 18 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
ईरान के विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि तथाकथित “यूरोपीय तिकड़ी” (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) की इस रेज़ॉल्यूशन को बढ़ाने की कोशिश पर अंतिम निर्णय सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को लेना होगा।
दोनों मंत्रियों ने भविष्य की वार्ताओं की संभावनाओं का आकलन किया और कहा कि परमाणु डील से जुड़े मुद्दों पर बातचीत जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने विभिन्न स्तरों पर परामर्श जारी रखने पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि अगर ईरान अगस्त के अंत तक नई परमाणु डील पर सहमत नहीं होता तो उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
यूक्रेन संकट
यूक्रेन द्वारा द्रुज़्बा पाइपलाइन पर हमले के बाद ट्रम्प ने ओरबन को हस्तलिखित पत्र भेजा
विचार-विमर्श करें