राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

ईरान और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच परमाणु मुद्दों पर चर्चा, IAEA सहयोग पर भी जोर

© Sputnik / Sergey Guneev / मीडियाबैंक पर जाएंरूसी और ईरानी विदेश मंत्रालयों के प्रमुखों लवरोव और अराघची की बैठक
रूसी और ईरानी विदेश मंत्रालयों के प्रमुखों लवरोव और अराघची की बैठक - Sputnik भारत, 1920, 23.08.2025
सब्सक्राइब करें
तेहरान में रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों ने परमाणु मुद्दों और तेहरान के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग पर विचार-विमर्श किया। यह जानकारी ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई।
बयान के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी मौजूदा स्थिति और जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस की हालिया गतिविधियों पर चर्चा की।
विशेषकर यह बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 (2015 की परमाणु डील) की समयसीमा समाप्त होने से पहले हुई। यह रेज़ॉल्यूशन 18 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
ईरान के विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि तथाकथित “यूरोपीय तिकड़ी” (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) की इस रेज़ॉल्यूशन को बढ़ाने की कोशिश पर अंतिम निर्णय सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को लेना होगा।
दोनों मंत्रियों ने भविष्य की वार्ताओं की संभावनाओं का आकलन किया और कहा कि परमाणु डील से जुड़े मुद्दों पर बातचीत जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने विभिन्न स्तरों पर परामर्श जारी रखने पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि अगर ईरान अगस्त के अंत तक नई परमाणु डील पर सहमत नहीं होता तो उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
U.S. President Donald Trump shakes hands with Hungarian Prime Minister Viktor Orban during a meeting in the Oval Office on May 13, 2019 in Washington, DC. - Sputnik भारत, 1920, 22.08.2025
यूक्रेन संकट
यूक्रेन द्वारा द्रुज़्बा पाइपलाइन पर हमले के बाद ट्रम्प ने ओरबन को हस्तलिखित पत्र भेजा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала