विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूस के ऊर्जा साझेदार देश अमेरिकी बयानों की परवाह न कर अपनी राह पर: रूसी उप प्रधानमंत्री

रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने गुरुवार को कहा कि रूस के ईंधन और ऊर्जा साझेदार देश अमेरिकी बयानों की परवाह किए बिना अपनी रास्ते तलाश रहे हैं।
Sputnik

रूसी ऊर्जा सप्ताह के दौरान पत्रकारों द्वारा रूस को अमेरिकी बयानों के बाद अपने साझेदारों से मिलने वाले संकेत के बारे में नोवाक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कोई भी उन्हें यह नहीं बता सकता कि उन्हें क्या करना है और वे अपना रास्ता खुद चुनेंगे।"

अधिकारी ने कहा कि रूस अपने मित्रवत साझेदारों के साथ सहयोग करना जारी रखे हुए है और रूसी ऊर्जा संसाधनों की मांग बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा, "यह आर्थिक रूप से व्यवहार्य है, और मुझे विश्वास है कि हमारे साझेदार हमारे साथ काम करना, बातचीत करना और ऊर्जा सहयोग विकसित करना जारी रखेंगे।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा और कहा कि "अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।"
रूस की खबरें
रूसी ऊर्जा सप्ताह 2025 बुधवार को मास्को में शुरू, राष्ट्रपति पुतिन भी होंगे शामिल
रूसी ऊर्जा सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मंच (REW) 15 अक्टूबर से मास्को में शुरू हुआ है जो 17 अक्टूबर तक चलेगा, यह आयोजन वैश्विक ईंधन और ऊर्जा उद्योग के भविष्य पर चर्चा के लिए दुनिया के प्रमुख मंचों में से एक है।
विचार-विमर्श करें