रूस की खबरें

रूस से किसी को खतरा नहीं: पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अन्य परमाणु शक्तियों की तरह, रूस अपनी परमाणु और सामरिक क्षमता का विकास कर रहा है, और इस बात पर ज़ोर दिया कि देश किसी के लिए खतरा नहीं है।
Sputnik

उन्होंने कहा, "नई हथियार प्रणालियों का निर्माण और सैन्य क्षेत्र के आधुनिकीकरण की परियोजनाएं योजना के अनुसार आगे बढ़ रही हैं, जिनमें अवनगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन की तैनाती, ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली का क्रमिक उत्पादन और सरमत भारी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को सेवा में लाने की तैयारी शामिल है।"

इसके अलावा पोसाइडन मानवरहित अंडरवाटर व्हीकल पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पोसाइडन और बुरेवेस्तनिक मिसाइल का विकास रूस के लोगों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है और देश की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पुतिन ने पोसाइडन और बुरेवेस्तनिक के डेवलपर्स से कहा, "आपने जो परिणाम हासिल किया है, उसका हमारे लोगों के लिए ऐतिहासिक महत्व है। यह आने वाले दशकों, यानी पूरी इक्कीसवीं सदी के लिए सुरक्षा और रणनीतिक समानता सुनिश्चित करता है।"

डिफेंस
'त्रिशूल' में कसौटी पर कसे जा रहे हैं स्वदेशी ड्रोन
विचार-विमर्श करें