राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

झारखंड के ज्यादातर छात्र कोविड के बाद पढ़ना-लिखना भूले: सर्वे

© AP Photo / Rafiq MaqboolA teacher working at a government school gives an online class inside an empty class room in Dharavi, Asia's largest slum in Mumbai, India, Tuesday, Jan. 4, 2022.
A teacher working at a government school gives an online class inside an empty class room in Dharavi, Asia's largest slum in Mumbai, India, Tuesday, Jan. 4, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 19.12.2022
सब्सक्राइब करें
सर्वेक्षण में स्कूल के कोविड-19 संकट से प्रभावित बच्चों की मदद के साथ शिक्षण विधियों, मध्याह्न भोजन और विभिन्न मामलों पर शिक्षकों के विचार जैसे विषयों को शामिल किया गया।
झारखंड में स्कूलों की स्थिति कोविड-19 के बाद बहुत दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है, यहां के स्कूल बुनियादी ढांचे, शिक्षकों और फंड की कमी से जूझ रहे हैं।

हाल के एक सर्वे के मुताबिक इन स्कूलों में शिक्षकों ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के बाद से बंद रहे स्कूल जब फरवरी 2022 में खोले गए तो यहां के अधिकतर बच्चे पढ़ना और लिखना भूल गए है क्योंकि यहां के अधिकतर स्कूलों में बच्चों की मदद के लिए बहुत कम काम किया गया था।

समुदाय आधारित स्वयंसेवकों द्वारा संचालित एक सामाजिक संस्था ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के इस सर्वेक्षण में लिए गए नमूनों में पाया कि केवल 53% प्राथमिक विद्यालयों और 19% उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात 30 से कम था जैसा कि शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के दौर के तहत निर्धारित है। यह सर्वेक्षण सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर केंद्रित है जहां कम से कम 50% नामांकित बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति से के परिवारों से आते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 से लेकर 2021 तक कोविड-19 के कारण शिक्षा पद्धति बुरी तरह प्रभावित हुई है, क्योंकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 साल के लिए पूरी तरह से बंद थे। यहां के स्कूल बाकी बचे विश्व में की तुलना में सबसे लंबे समय तक बंद थे।

वार्षिक सर्वेक्षण शिक्षा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड उन राज्यों में से एक है जहां 8 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में आधे बच्चे 2011 में एक साधारण पैराग्राफ पढ़ने में असमर्थ रहे थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала