ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

भाषण रोके जाने पर बोले पाक पीएम, 'जल्द ही परोसा जाएगा खाना'

© Photo : PML(N)Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif addressing at a reception in the honour of England and Pakistan Cricket Teams in Prime Minister House Islamabad on 05 December 2022
Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif addressing at a reception in the honour of England and Pakistan Cricket Teams in Prime Minister House Islamabad on 05 December 2022
 - Sputnik भारत, 1920, 27.12.2022
सब्सक्राइब करें
जब भी कोई औपचारिक प्रोग्राम किया जाता है तो अंत में लंच या डिनर की व्यवस्था की जाती है और कभी कभी वीआईपी के लेट आने या किसी अन्य वजह से खाने में देरी के कारण लोग थोड़े बेसब्र हो जाते हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में देखने को मिला जिसका विडिओ आजकल इंटरनेट पर वाइरल हो रहा है।

वीडियो में प्रधानमंत्री शरीफ खैबर पख्तूनख्वा की विकास परियोजनाओं के बारे में भाषण दे रहे हैं और तभी एक दर्शक ने उन्हें बीच में ही टोक दिया।

तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शहबाज शरीफ ने बीच भाषण में उस व्यक्ति से कहा, "कृपया बैठ जाइए, खाना जल्दी ही परोसा जाएगा।"

और फिर मुस्कुराने के बाद पीएम ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ विभिन्न परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखने खैबर पख्तूनख्वा गए थे, इस परियोजना से सड़क, पनबिजली और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। शरीफ ने कहा कि तरक्की और समृद्धि हासिल करने के लिए पूरी लगन के साथ मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा, "राष्ट्रों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा और गठबंधन सरकार पाकिस्तान को कड़ी मेहनत से ही विकास के रास्ते पर ले जाएगी।"
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала