ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

छात्रों को जगाने के लिए हरियाणा सरकार की अनोखी पहल

© AP Photo / Ariel SchalitThe minaret of a mosque is seen in Lod, a mixed Jewish Muslim and Christian city in central Israel, Wednesday, Nov. 16, 2016.
The minaret of a mosque is seen in Lod, a mixed Jewish Muslim and Christian city in central Israel, Wednesday, Nov. 16, 2016. - Sputnik भारत, 1920, 27.12.2022
सब्सक्राइब करें
मंदिरों के भजन और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने को लेकर बहस के बीच अब हरियाणा सरकार के एक नायाब फैसले से सभी का भला होगा।
हरियाणा की राज्य सरकार ने हाल ही में मंदिरों और मस्जिदों से सुबह को लाउडस्पीकर से घोषणा कर छात्रों को जगाने के लिए कहा है ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जल्दी उठ पायें। इस घोषणा के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सोमवार को कहा कि इससे बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में मदद मिलेगी।

"हमने बच्चों के हित में सुबह धार्मिक स्थलों से घोषणा कर बच्चों को पढ़ाई के लिए जगाने को कहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कहा जाता है कि सुबह जल्दी उठने से दिमाग तेज होता है और स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दृष्टि से लाभ होता है। यदि समाज और माता-पिता इस प्रयास में सहयोग करते हैं, तो बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ाई में लाभ होगा," गुर्जर ने कहा।

दरअसल अगले साल मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने बीते 22 दिसंबर को शिक्षा विभाग को जारी निर्देश में कहा था कि इस तरह के प्रयास करें कि गांवों में सुबह के समय पढ़ाई का माहौल बने।

इतना ही नहीं सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए पत्र में विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा एक संयुक्त योजना बनाई जाए, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त घंटे मिल सकें।

बताते चलें कि समय के पूरे सदुपयोग के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश को भी रद्द कर दिया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала