राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

कोहरे के कारण 150 से ज्यादा उड़ान और करीब 30 ट्रेन देरी से चल रही हैं – स्थानीय मीडिया

© Photo : Twitter/@RailMinIndiaTrain pulling through the snow from Banihal to Badgam, Jammu & Kashmir
Train pulling through the snow from Banihal to Badgam, Jammu & Kashmir - Sputnik भारत, 1920, 09.01.2023
सब्सक्राइब करें
पाँच दिनों से चल रही ठंडी हवा गहन कोहरे का कारण बन गई जिसकी वजह से 150 से ज्यादा उड़ान और 29 ट्रेन देरी से चल रहे हैं, भारतीय टीवी चैनल एनडीटीवी ने बताया।
विशेष तौर पर, कम से कम 30 उड़ान नई दिल्ली के हवाई अड्डे में विलंबित रहीं।
भारत के मौसम विभाग के अनुसार, कोहरा पंजाब की हवा की बड़ी नमी के कारण उभर गया और चण्डीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फैल गया।
“प्रचलित धीमे वायु और बड़ी नमी के कारण सिंधु-गंगा के मैदान पर जमीन के सतह के निकट गहन या बहुत गहन कोहरा हो रहा है। बहुत संभव है कि यह कोहरा दिल्ली में रात और सुबह को अगले दो दिनों तक बने रहेगा और इसके बाद पूरे क्षेत्र की अलग-अलग जगहों में तीन और दिनों तक बने रहेगा।“ विभाग ने सूचना दी।
स्वीकृत वर्गीकरण के मुताबिक, बहुत घना कोहरा 0 से 50 मीटर तक दृश्यता वाला कोहरा होता है, घना कोहरा 51 से 200 मीटर तक दृश्यता वाला होता है, मध्यम कोहरा तब होता है जब दृश्यता 201 से 500 मीटर तक होती है, और हल्का कोहरा तब होता है जब दृश्यता 501 से 1000 मीटर तक होती है।
उपग्रह की बनाई तस्वीरों के अनुसार, कोहरा पंजाब और राजस्थान के उत्तर-पश्चिम इलाकों से बिहार तक फैल गया है। हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उसकी चपेट में आए हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала