कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

© AP Photo / Channi AnandAn Indian paramilitary soldier keeps guard during a gunfight at Nagrota, on the Jammu-Srinagar highway, Indian-controlled Kashmir, Wednesday, Dec. 28, 2022.
An Indian paramilitary soldier keeps guard during a gunfight at Nagrota, on the Jammu-Srinagar highway, Indian-controlled Kashmir, Wednesday, Dec. 28, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 13.02.2023
सब्सक्राइब करें
आरोपियों के पास से 25 चीनी ग्रेनेड, एक पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन, 230 कारतूस, 10 एके मैगजीन और 300 एके कारतूस मिले हैं।
पुलिस ने सोमवार को पुलवामा जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ जैश-ए-मोहम्मद* आतंकवादी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि पुलवामा में हथियारों की खेप की डिलीवरी के संबंध में विशिष्ट इनपुट पर, पुलवामा पुलिस और सेना (55 राष्ट्रीय राइफल) की एक विशेष टीम का गठन किया गया और विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर गुप्त रूप से तैनात किया गया।

इसी दौरान थाना लिटर के नैना भाटपोरा थाना क्षेत्र में दो स्कूटी सवार संदिग्ध खेप बैग के साथ सुरक्षा बल को देख मौके से भागने का प्रयास किया। जिसके बाद संयुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
"पुलिस ने सेना के साथ मिलकर भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद करके और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया," पुलिस प्रवक्ता ने कहा।
बता दें कि इससे पहले तीन फरवरी को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर छह आतंकी को गिरफ्तार किया था।
*रूस में प्रतिबंधित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала