विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में पेट्रोल 272 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर: रिपोर्ट

© AP Photo / Tsering TopgyalA man fills diesel in a car at a fuel station in New Delhi, India, Sunday, Oct. 19, 2014.
A man fills diesel in a car at a fuel station in New Delhi, India, Sunday, Oct. 19, 2014. - Sputnik भारत, 1920, 16.02.2023
सब्सक्राइब करें
वहीं पाकिस्तान में दूध की कीमत 210 पीकेआर प्रति लीटर और मुर्गा 780 पीकेआर प्रति किलो की रिकार्ड कीमत तक पहुंच चुका है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल 272 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) प्रति लीटर की नई कीमत पर पहुंच चुका है जबकि डीजल की कीमत 17.20 पीकेआर प्रति लीटर बढ़कर 280 पीकेआर प्रति लीटर बन गई है।
पाकिस्तान के लोग पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त थे; अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल उन पर दुगना आघात कर रही है।
पाकिस्तान फाइनेंस डिवीजन के हवाले से मीडिया ने बताया कि मिट्टी का तेल अब 202.73 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगा और हल्के डीजल तेल की कीमत पीकेआर 196.68 प्रति लीटर होगी।
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पूर्व शर्तों में से एक थी, जिसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी। पाकिस्तान में रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के दाम भी आसमान छूने लगे है।
कीमतें बढ़ाने से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली में एक पूरक वित्त विधेयक पेश किया था, जिसमें आर्थिक संकट को कम करने के लिए पीकेआर 170 बिलियन राजस्व बढ़ाने में मदद करने के लिए माल और सेवा कर को 18 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала