कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू-कश्मीर: रामबन में भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, लोग बेघर

© Photo : Social media J&K's Ramban Area, cracks and damage to roads
J&K's Ramban Area, cracks and damage to roads - Sputnik भारत, 1920, 20.02.2023
सब्सक्राइब करें
भूस्खलन ने 33KV पावर लाइन और एक प्रमुख जल पाइपलाइन के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।
जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण एक दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की घटना रामबन जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर गूल अनुमंडल के डक्सर डल गांव में हुई है। गांव के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क में दरारें आने के बाद वाहनों के आवागमन के लिए उसे बंद कर दिया गया है।

"पिछले तीन दिनों में डक्सर डल में भूस्खलन के कारण कुल 13 घर क्षतिग्रस्त हो गए और रहने लायक नहीं रहे। प्रभावित परिवारों को स्थानांतरित कर दिया गया है और तत्काल राहत के रूप में टेंट, राशन, बर्तन और कंबल प्रदान किए गए हैं," सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट गोल तनवीर-उल-मजीद वानी ने बताया।

साथ ही, उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि जमीन अभी भी धंस रही है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञ अगले कुछ दिनों में जगह का दौरा करेंगे ताकि जमीन धंसने के कारणों का पता लगाया जा सके।
बता दें कि एक सप्ताह पहले केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले की नई बस्ती गांव में 19 मकान, एक मस्जिद और लड़कियों के एक धार्मिक स्कूल की जमीन धंसने की घटना सामने आई थी। बताया जा रहा है कि नई बस्ती गांव में भूमि धंसने के कारण आई दरारें की वजह से ही रामबन जिले में यह घटना सामने आई है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала