विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

उज्बेकिस्तान मार्च से भारत को यूरेनियम का निर्यात शुरू करेगा - मीडिया रिपोर्ट

© AP Photo / ANDRE LUIZ MELLOA worker prepares fuel pellets for a nuclear reactor at the uranium processing plant (File)
A worker prepares fuel pellets for a nuclear reactor at the uranium processing plant (File) - Sputnik भारत, 1920, 23.02.2023
सब्सक्राइब करें
उज़्बेक राज्य उद्यम नवोयूरन मार्च से भारत को यूरेनियम का निर्यात शुरू करेगा, UzA नामक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने गुरुवार को बताया।
समझौते के मुताबिक मार्च 2023 से भारत को प्राकृतिक यूरेनियम का निर्यात किया जाएगा, UzA नामक वेबसाइट ने जारी एक रिपोर्ट में कहा।
एजेंसी ने याद दिलाई कि साल 2019 में, उज़्बेक स्टेट एंटरप्राइज नवोयूरन ने भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के साथ यूरेनियम की आपूर्ति पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

"परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधियों ने भारत भेजे जाने से पहले तैयार उत्पादों की गुणवत्ता के नियंत्रण निरीक्षण और प्रयोगशाला जांच के लिए यूरेनियम उत्पादन सुविधाओं का दौरा किया था," एजेंसी ने बताया।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के अनुसार, उज्बेकिस्तान यूरेनियम भंडार के मामले में दुनिया में सातवें और इसके उत्पादन में पांचवें स्थान पर है। देश वर्तमान में यूरेनियम उत्पादों का उपभोक्ता नहीं है और सभी उत्पादित यूरेनियम का निर्यात किया जाता है। साल 2022 से, नवोयूरन स्टेट एंटरप्राइज (नवोई माइनिंग एंड मेटलर्जिकल कंबाइन से अलग) देश में यूरेनियम का खनन करता है। संगठन को उद्यम वर्ष 2022 से लेकर 2030 तक अपने उत्पादन को दोगुना करने की योजना है ताकि वह प्रति वर्ष 7.1 हजार टन तक यूरेनियम उत्पादित करने में सक्षम हो सके।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала