विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में पहली डिजिटल जनगणना की शुरुआत हुई

© Photo : Social MediaPakistan conducts first electronic census
Pakistan conducts first electronic census - Sputnik भारत, 1920, 02.03.2023
सब्सक्राइब करें
सांख्यिकी ब्यूरो कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान में जनगणना कर रहा है। मुख्य जनगणना आयुक्त डॉ. नईमुज जफर ने ‘हाउस लिस्टिंग ऐप' में पहले भवन संरचना को चिह्नित कर जनगणना की शुरुआत की।
पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली डिजिटल तौर पर आबादी जनगणना और आवास गणना की शुरुआत की है।

"आज पाकिस्तान की पहली डिजिटल जनगणना-23 की शुरुआत हो गई है। डेटा संग्रह की यह पारदर्शी प्रणाली निर्णय लेने, भविष्य की योजना बनाने और संसाधनों के कुशल उपयोग करने में मदद करेगी," प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा।

गौरतलब है, कि देश के लोगों से इंटरनेट के जरिए अपने परिवार का ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है। जनसंख्या एवं आवास गणना के लिए डिजिटल मंच उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रत्येक नागरिक कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन के जरिए अपना और अपने परिवार का विवरण दर्ज करा सकेगा।
याद दिलाएं कि पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने साल 2017 की शुरूआत में पाकिस्तान में छठी जनगणना कराई थी जिसके मुताबिक देश की कुल आबादी 20.78 करोड़ की थी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала