डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय HAL तेजस जेट MK-1A पर अर्जेंटीना और मिस्र से बातचीत में है: मीडिया

© Photo : Indian NavyA naval variant of India's homegrown Light Combat Aircraft (LCA) Tejas successfully landed on the INS Vikrant
A naval variant of India's homegrown Light Combat Aircraft (LCA) Tejas successfully landed on the INS Vikrant - Sputnik भारत, 1920, 13.03.2023
सब्सक्राइब करें
मास्को (Sputnik) – भारतीय कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) तेजस MK-1A नामक अपने हल्के लड़ाकू विमान को बेचने पर अर्जेंटीना और मिस्र से प्रारंभिक बातचीत कर रही है, HAL के अध्यक्ष सी बी अनंत कृष्णन का हवाला देते हुए एक भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट की।
कंपनी के प्रमुख ने कहा, "अर्जेंटीना कम से कम 15 तेजस MK-1A विमानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाया है, और अर्जेंटीना के पायलटों ने भारत में इस लड़ाकू विमान का परीक्षण भी किया है।"
उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ HAL 35 तेजस MK-1A विमानों को बेचने पर और मिस्र में रखरखाव और मरम्मत करने वाली सुविधा बनाने पर मिस्र से बातचीत कर रहा है।
तेजस जेट चौथी पीढ़ी का हल्का सिंगल-इंजन मल्टीरोल फाइटर है। यह भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा बनाया गया था और HAL द्वारा निर्मित किया गया था। इस विमान का प्रयोग भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना द्वारा किया जाता है।
तेजस MK-1A तेजस MK1 का ज्यादा आधुनिक विकल्प है, जिसमें हवा में ईंधन भरने, उन्नत ऐविओनिकी और रेडियो इलेक्ट्रॉनिक लड़ाई की सेवा जैसी अतिरिक्त विशेषताएं शामिल हैं। यह मिसाइलों, बमों और तोपों सहित उन्नत हथियार प्रणालियों से भरा है और मिशनों के दौरान पायलट के कार्यभार को कम करने के लिए बनाया गया है। तेजस MK-1A में ऐक्टिव इलेक्ट्रानिक्ली स्कैन अरै वाला रडार है, जो अधिक सटीकता से लक्ष्य की ट्रैकिंग करने में भी सक्षम है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала