विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

आतंकवाद से मौतों के मामले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पीछे छोड़ा: रिपोर्ट

© AP Photo / Esther HtusanA Border Guard Police officer stands at a police post that was previously attacked by a Muslim terrorist group in Kyee Kan Pyin Buthidaung in which Myanmar government and military claim the existence of Muslim terrorists, in Rakhine state Myanmar, on Friday, July 14, 2017
A Border Guard Police officer stands at a police post that was previously attacked by a Muslim terrorist group in Kyee Kan Pyin Buthidaung in which Myanmar government and military claim the existence of Muslim terrorists, in Rakhine state Myanmar, on Friday, July 14, 2017 - Sputnik भारत, 1920, 16.03.2023
सब्सक्राइब करें
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2022 में दुनिया भर में आतंकवाद से संबंधित मौतों में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 643 थी जो पिछले वर्ष की मौतों की तुलना में 120% अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने वार्षिक ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स (GTI) की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल दक्षिण एशिया में सबसे अधिक आतंकवादी हमलों और मौतों के मामले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं साल 2022 में GTI इंडेक्स के मुताबिक पश्चिमी अफ्रीका के बुर्किना फ़ासो में विश्व स्तर पर मौतों का आकड़ा सबसे अधिक रहा और यहां मरने वालों की तादात 759 से बढ़कर 1,135 हो गई।
GTI ने कहा कि 2022 में हमलों में 75% की गिरावट और मौतों में 58% की कमी के बावजूद अफगानिस्तान लगातार चौथे वर्ष आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश बना रहा। इंडेक्स के अनुसार अफगानिस्तान में 2022 में 633 मौतें दर्ज की गईं।

"अफगानिस्तान की घटनाओं में हुई गिरावट को अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा देश पर नियंत्रण को काफी हद तक जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। जैसा कि तालिबान का अब अधिकांश अफगानिस्तान में राज हैं और उनके हमले GTI की आतंकवाद की परिभाषा के दायरे से बाहर हैं," रिपोर्ट में आगे कहा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में दुनिया भर में आतंकवाद के कारण होने वाली सभी मौतों में से लगभग 9% अफगानिस्तान में हुईं जो पिछले वर्ष से 20% कम हैं।
वहीं पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या में पिछले एक दशक में साल-दर-साल सबसे बड़ी वृद्धि हुई है, जिसमें सभी आतंकवाद से संबंधित पीड़ितों में से 55% सैन्यकर्मी हैं।
GTI के अनुसार मृत्यु दर में तेज वृद्धि के कारण पाकिस्तान सूचकांक में चार पायदान चढ़कर छठे स्थान पर आ गया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала