राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

लोकतंत्र पर विदेशी समर्थन की जरूरत नहीं: कपिल सिब्बल

© Photo : The Indian National CongressRahul Gandhi during an interaction with UK’s Members of Parliament, community leaders and leaders of the Indian Overseas Congress at the Grand Committee Room, UK Parliament, on 6 March 2023.
Rahul Gandhi during an interaction with UK’s Members of Parliament, community leaders and leaders of the Indian Overseas Congress at the Grand Committee Room, UK Parliament, on 6 March 2023. - Sputnik भारत, 1920, 31.03.2023
सब्सक्राइब करें
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के थैंक यू जर्मनी ट्वीट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें आगे चलने के लिए बैसाखियों की जरूरत नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ वकील और सांसद कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि हमें विदेश से समर्थन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारी लड़ाई हमारी अपनी है और इसमें हम साथ हैं।
दरअसल जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि हमने भारत में विपक्षी नेता राहुल गांधी के खिलाफ फैसले का संज्ञान लिया है। इसपर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राहुल गांधी की सजा और संसद से अयोग्यता पर टिप्पणी के लिए जर्मन विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया था।
Indian opposition leader Rahul Gandhi addresses a press conference after he was expelled from parliament Friday, a day after a court convicted him of defamation and sentenced him to two years in prison for mocking the surname Modi in an election speech, in New Delhi, India, Saturday, March 25, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 30.03.2023
विश्व
विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं: राहुल गांधी की अयोग्यता पर जर्मनी की टिप्पणी से भड़की भाजपा
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर निशाना साधा। निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर सहित कई मंत्रियों ने दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस आंतरिक मामलों में विदेशी समर्थन चाहती है, हालांकि कांग्रेस पार्टी ने खुद को दिग्विजय सिंह की टिप्पणी से अलग कर लिया।
गौरतलब है कि ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने पिछले सप्ताह केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद लोकसभा से उनकी संसदीय सदस्‍यता भी रद्द कर दी गई। हालांकि, अदालत ने सजा सुनाने के बाद जमानत देते हुए फैसले के लागू होने पर 30 दिन तक की रोक लगा दी थी ताकि राहुल गांधी उसे ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала