ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

जम्मू कश्मीर की छोटी बच्ची ने अच्छे स्कूल के लिए पीएम मोदी से की अपील, नेटीजेन्स ने की तारीफ

© AP Photo / Rafiq MaqboolA teacher working at a government school gives an online class inside an empty class room in Dharavi, Asia's largest slum in Mumbai, India, Tuesday, Jan. 4, 2022.
A teacher working at a government school gives an online class inside an empty class room in Dharavi, Asia's largest slum in Mumbai, India, Tuesday, Jan. 4, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 14.04.2023
सब्सक्राइब करें
तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से छोटी बच्ची सीरत नाज के अनुरोध पर गौर करने का भी अनुरोध किया और सीरत की जमकर तारीफ की।
भारत के जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की एक स्कूली छात्रा सीरत नाज़ ने विडिओ के जरिए अपने स्कूल की बदहाली की शिकायत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से की और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की गुहार लगाई, यह विडिओ अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

"प्लीज मोदी जी, एक अच्छी-सी स्कूल बनवा दो न," सीरत नाज ने वीडियो में कहा।

छोटी बच्ची का विडिओ स्थानीय समाचार द्वारा साझा किया गया, विडिओ में छोटी लड़की अपने स्कूल में घूमते हुए खराब सुविधाओं के बारे में बता रही है।
“मोदी जी, आप पूरे देश की सुनते हैं। कृपया मेरी भी बात सुनें और हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं। स्कूल ऐसा होना चाहिए कि हमें फर्श पर न बैठना पड़े और मेरी यूनिफॉर्म गंदी करने पर मेरी मां मुझे डांटे नहीं। ताकि हम सब अच्छे से पढ़ाई कर सकें। कृपया हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं,” सीरत ने विडिओ खत्म करते हुए कहा।
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने सीरत नाज के प्रयास की जमकर तारीफ की।
"तुम बहादुर हो बेटा। हमें आप पर गर्व है बेटा," एक यूजर ने सीरत के स्कूल के जीर्णोद्धार के दृढ़ संकल्प की तुरंत प्रशंसा करते हुए कहा
“हाय बेटा। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि आप आने वाली पीढ़ियों की आवाज हैं। यहां के विधायक से अनुरोध है कि आगे आएं और आपकी आवाज को स्वीकार करें और स्कूल का जीर्णोद्धार कराएं। शुभकामनाएं," एक जोड़े ने कहा।
"शिक्षा हर बच्चे के लिए जरूरी है... पीएम मोदी जी कृपया इसका ध्यान रखें... ये बच्चे भारत का भविष्य हैं," एक अन्य ने कहा।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала