राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

माउंट अन्नपूर्णा से लापता भारतीय पर्वतारोही जिंदा मिलीं

© Photo : Twitter/@Baljeet11684140Baljeet Kaur, Indian climber
Baljeet Kaur, Indian climber  - Sputnik भारत, 1920, 18.04.2023
सब्सक्राइब करें
लापता पर्वतारोही से "तत्काल मदद" के लिए एक रेडियो सिग्नल मिलने के बाद मंगलवार सुबह एक हवाई खोज अभियान शुरू किया गया था।
नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप-IV के ऊपर लापता हुई भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर जीवित पाई गई है, बचाव दल ने बताया।

"एक हवाई खोज दल ने बलजीत कौर का पता लगाया है, जिसने कल पूरक ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी को फतह किया था। वापस उतरते वक्त वे कैंप-IV की तरफ आते हुए लापता हो गई थीं ," पायनियर एडवेंचर पासंग शेरपा के अध्यक्ष ने कहा।

उन्होंने कहा कि "हम उनको उच्च शिविर के ऊपर से एयरलिफ्ट करने के लिए लंबी लाइन बचाव करने की तैयारी कर रहे हैं।"
बता दें कि बलजीत कौर केवल 27 साल में 8,000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने इतने कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала