विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सरकार और पीटीआई समझौते की ओर लेकिन चुनाव की तारीख तय नहीं

© AP Photo / Anjum NaveedSupporters of Pakistan’s defiant former Prime Minister Imran Khan stand on shipping containers after removing them to open a road during an anti-government rally in Islamabad, Pakistan, Thursday, May 26, 2022.
Supporters of Pakistan’s defiant former Prime Minister Imran Khan stand on shipping containers after removing them to open a road during an anti-government rally in Islamabad, Pakistan, Thursday, May 26, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 03.05.2023
सब्सक्राइब करें
वार्ता का पहला दौर 27 अप्रैल को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी द्वारा सदन के नेता इशाक डार और विपक्ष के नेता डॉ. शहजाद वसीम को अलग-अलग पत्र लिखे जाने के कुछ घंटे बाद आयोजित किया गया था, जिसमें उन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों बेंचों से सदस्यों को मनोनीत करने के लिए कहा गया था।
सरकार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच बातचीत के बाद लगा की दोनों पक्ष आम सहमति तक पहुंच रहे हैं, जब दोनों ने एक ही दिन देश के आम चुनाव कराने का फैसला किया, हालांकि दोनों की चुनाव की तारीख को लेकर अलग-अलग राय थी।
मीडिया के मुताबिक बैठक के बाद सरकार की और से बैठक का नेतृत्व कर रहे इशाक डार ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्ष कार्यवाहक व्यवस्था की निगरानी में एक ही तारीख पर राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव कराने पर सहमत हुए हैं, लेकिन यह अभी तारीख तय नहीं हो सकी है।
वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बैठक में सकारात्मक प्रगति का दावा किया, वहीं PTI नेता शाह महमूद कुरैशी ने खेद व्यक्त किया कि उनकी पार्टी द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी इस बात पर अड़े हुए थे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक पंजाब में चुनाव 14 मई को कराने के आदेश को अक्षरशः लागू किया जाना चाहिए।
"चुनाव की तारीख का निर्धारण एक जटिल प्रक्रिया है," उन्होंने टिप्पणी की।
हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि अगले दौर की वार्ता कब होगी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала