विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

संकट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री करें विदेश यात्रा: इमरान खान

© AP Photo / K.M. Chaudary Imran Khan
 Imran Khan - Sputnik भारत, 1920, 07.05.2023
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इन दिनों अपनी विदेश यात्रा पर हैं। इसको लेकर PTI अध्यक्ष इमरान खान ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। खान ने पूछा की इस यात्रा से पाकिस्तान को क्या लाभ हो रहे हैं।
विदेशी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को देश के तात्कालिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की विदेश यात्राओं को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए ब्रिटेन गए हुए हैं, जबकि विदेश मंत्री बिलावल ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में सम्मिलित होने के लिए गुरुवार को भारत का दौरा किया। इमरान खान ने लाहौर में PTI की एक रैली को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि यह रैली सुप्रीम कोर्ट, संविधान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल के समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित की गई थी।

इमरान खान बोले कि "दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है। हम पूछना चाहते हैं कि बिलावल, आप पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन पहले हमें बताएं कि जाने से पहले क्या आपने किसी से पूछा था कि आप देश का पैसा एक यात्रा पर खर्च कर रहे हैं, तो इससे क्या होगा?"

सत्ता से हटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तात्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ लड़ना बंद नहीं किया और उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ नए-नए बयान देना जारी रखे हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала