विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

इजराइल सरकार की सहयोग से IIT मद्रास बनाएगा जल प्रौद्योगिकी केंद्र

© Twitter/@KP_AashishIsrael-India to establish a ‘Center of Water Technology’ (CoWT) in Water Resources Management and Water Technologies at IIT Madras
Israel-India to establish a ‘Center of Water Technology’ (CoWT) in Water Resources Management and Water Technologies at IIT Madras - Sputnik भारत, 1920, 17.05.2023
सब्सक्राइब करें
इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य भारतीय आवश्यकताओं के अनुरूप इजराइल की सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना और भारतीय जल क्षेत्र के लिए स्थायी प्रबंधन समाधानों पर काम करना होगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने जल संसाधन प्रबंधन और जल प्रौद्योगिकी में भारत - इजरायल जल प्रौद्योगिकी केंद्र (CoWT) को IIT मद्रास परिसर में स्थापित करने के लिए इजराइल सरकार के साथ समझौता किया।
समझौते के अनुसार, इस नए केंद्र की स्थापना के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA), MASHAV (अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग के लिए इजराइल की एजेंसी) के साथ सहयोग करेगा, जो IIT मद्रास परिसर में स्थित होगा।
9 मई को नई दिल्ली में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के सचिव मनोज जोशी, IIT मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि और इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन द्वारा एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस पत्र पर क्रमशः भारत और इजराइल के विदेश मंत्री एस जयशंकर और एली कोहेन और IIT मद्रास संस्थान के प्रोफेसर टी प्रदीप की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।
इस केंद्र के माध्यम से, दोनों देशों के विशेषज्ञ प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक सूचना, साहित्य के पारस्परिक आदान-प्रदान की दिशा में काम करेंगे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала