ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

पंजाब पुलिस के कुत्ते ने कैंसर को दी मात, दोबारा ज्वाइन की ड्यूटी

© Photo : ANIPolice dog
Police dog - Sputnik भारत, 1920, 19.05.2023
सब्सक्राइब करें
लैब्राडोर ब्रीड की सिमी पिछले कई वर्षों से भारतीय राज्य पंजाब के पुलिस बल में अपनी सेवाएं दे रही है। वह अतिविशिष्ट मूवमेंट, सुरक्षा अलर्ट और सर्च ऑपरेशन के दौरान राज्य के कई जिलों में भी अपनी सेवा दे चुकी है।
पंजाब पुलिस के कैनाइन स्क्वॉड के "सिमी" नामक डॉगी जो कैंसर से पीड़ित थी स्वस्थ होकर दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। स्थानीय पुलिस के अनुसार लैब्राडोर तोड़फोड़-रोधी जांच में सहायता करता है और ऑपरेशन के दौरान उनकी मदद करता है।

"सिमी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार के बाद अब वापस ड्यूटी पर लौट आई है। उन्होंने कहा कि कुत्ते ने एक बार पुलिस को एक विदेशी से नशीला पदार्थ जब्त करने में मदद की थी," फरीदकोट के पुलिस अधीक्षक हरजीत सिंह ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा, "अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस एजेंसी ने इस कुत्ते को खास ट्रेनिंग दी है। इसने कई हत्याओं और मादक पदार्थों की तस्करी की जांच में अधिकारियों की सहायता भी की है।"

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस विभाग ने निर्देश दिया है कि खाने-पीने, कूलर, विशेष भोजन और दवा जैसी सुविधाएं सिमी को दी जाएं। डॉगी को किसी भी मामले या टास्क के दौरान जाने के लिए दो पुलिस अधिकारियों के साथ एक विशेष वाहन भी दिया जाता है।
 - Sputnik भारत, 1920, 15.05.2023
रूस की खबरें
मिलिए बैंडिट से, पैदल सेना का पहला कुत्ता
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала