विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों पर सैन्य कानून के नियमानुसार चलेगा मुकदमा: पाक पीएम

© AP Photo / Muhammad SajjadA member of media takes a photo of a burning building of the Radio Pakistan that was set on fire by angry supporters of Pakistan's former Prime Minister Imran Khan protesting against the arrest of their leader, in Peshawar, Pakistan, Wednesday, May 10, 2023.
A member of media takes a photo of a burning building of the Radio Pakistan that was set on fire by angry supporters of Pakistan's former Prime Minister Imran Khan protesting against the arrest of their leader, in Peshawar, Pakistan, Wednesday, May 10, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 22.05.2023
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान की सरकार ने नागरिकों के बुनियादी ढांचे पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर आतंकवाद विरोधी कानून के अनुसार मुकदमा चलाने का निश्चय किया है जबकि सैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सेना अधिनियम के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा।
देश में इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले लोगों पर देश के सैन्य कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा।
प्रधान मंत्री के अनुसार, "9 मई देश के इतिहास में सबसे काला दिन था जब कथित रूप से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े लोगों ने लाहौर में कोर कमांडर हाउस में आग लगा दी थी। उन्होंने इसकी तुलना 2013 में ज़ियारत में कायद-ए-आज़म रेजीडेंसी पर हुए हमले से की।"
वस्तुतः 9 मई को राजधानी इस्लामाबाद की एक अदालत से भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद परमाणु सम्पन्न दक्षिण एशियाई देश ने घातक विरोध प्रदर्शन का सामना किया था।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख खान के समर्थकों ने सैन्य संपत्तियों सहित सरकारी वाहनों और इमारतों पर धावा बोल दिया और उनमें से कई को आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 10 लोग मारे गए और 4,000 से अधिक गिरफ्तार किए गए।
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख खान ने अपनी पार्टी और समर्थकों पर सरकार की कार्रवाई की निंदा की है।
Imran Khan, during a video address on Wednesday, suggested the reason for his arrest was his and his party's popularity in Pakistan - Sputnik भारत, 1920, 22.05.2023
विश्व
80 फीसदी चांस की मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए: इमरान खान
बता दें कि संसद में विश्वास मत हारने के बाद खान को पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटा दिया गया था। तब से, वे जल्द से जल्द अन्यथा इस साल अक्टूबर तक देश में राष्ट्रीय चुनाव की मांग कर रहे हैं। पीटीआई प्रमुख ने बार-बार आरोप लगाया है कि सरकार उन्हें चुनावी प्रक्रिया से बाहर रखने के लिए शक्तिशाली सेना के साथ मिलीभगत कर रही है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала