विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान ने श्रीलंका से अधिक 38 प्रतिशत की उच्च मुद्रास्फीति दर्ज की

© AP Photo / K.M. ChaudaryShopkeepers and workers wait for electric power at a market following a power breakdown across the country, in Lahore, Pakistan, Monday, Jan. 23, 2023.
Shopkeepers and workers wait for electric power at a market following a power breakdown across the country, in Lahore, Pakistan, Monday, Jan. 23, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 02.06.2023
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है जब देश ने 1957 में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से अपने उच्चतम मुद्रास्फीति के आंकड़े दर्ज किए हैं।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने मई 2023 के महीने में श्रीलंका को पीछे छोड़ एशिया में सबसे अधिक मुद्रास्फीति 38% दर्ज की।
वहीं भारत में मुद्रास्फीति की दर 4.7 प्रतिशत है, जो अक्टूबर 2021 के बाद से सबसे कम है, और खाद्य मुद्रास्फीति केवल 3.8 प्रतिशत है। पाकिस्तान में मई में खाद्य मुद्रास्फीति 48.7 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 48.1 प्रतिशत थी।
IMF मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक संकट को संविधान और कानून के शासन के अनुसार हल किया जाएगा, इस बयान के बाद IMF से पाकिस्तान सरकार की बातचीत और भी मुश्किल हो गई है।

मीडिया के मुताबिक इसके उलट पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पोर्टर के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान के राजनीतिक मामलों में दखल देने जैसा है। मंत्री आसिफ ने पाकिस्तान को 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण देने के बजाय पाकिस्तान की घरेलू राजनीति पर टिप्पणी करने पर आपत्ति जताई।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала