डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

बीएसएफ ने पंजाब में एक और संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

© AP Photo / Channi AnandIndian Border Security Force (BSF) soldiers patrol near the India-Pakistan border fencing at Suchet Garh in Ranbir Singh Pura, Jammu and Kashmir, India, Jan. 23, 2020.
Indian Border Security Force (BSF) soldiers patrol near the India-Pakistan border fencing at Suchet Garh in Ranbir Singh Pura, Jammu and Kashmir, India, Jan. 23, 2020. - Sputnik भारत, 1920, 10.06.2023
सब्सक्राइब करें
भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य पंजाब में पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों में एक महत्वपूर्ण उछाल देखा गया है।
एक आधिकारिक अर्धसैनिक बल ने शनिवार को कहा कि अलर्ट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक और संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) कथित तौर पर अमृतसर के एक गांव में नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।

10 जून को सुबह लगभग 4 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा पार करने की सूचना दी।

सैनिकों ने अमृतसर के राय गांव के निकट गहरे क्षेत्र में एक खेत में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, निर्धारित कार्यवाही के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
अमृतसर में राय गांव के पास इस तरह की यह दूसरी घटना है। पिछली रात ही इसी क्षेत्र में बीएसएफ ने एक अन्य ड्रोन को मार गिराया था। इसके बाद ड्रोन के दुर्घटनास्थल से 5.5 किलो हेरोइन बरामद की गई।
बीएसएफ ने जून में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र के कई उल्लंघनों का पता लगा लिया है, जिनसे पड़ोसी देश ने ऐसे हथियारों और अवैध ड्रग्स को भारत में लाने की कोशिश की जिनका प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा सकता था।
इस महीने कई ड्रोनों को मार गिराने में सफलता के अलावा बीएसएफ ने मई के आखिरी दो हफ्तों में छह पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала