ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

बिहार में आम खाओ इनाम पाओ, विडिओ वायरल

© AP Photo / Ajit SolankiMango
Mango - Sputnik भारत, 1920, 19.06.2023
सब्सक्राइब करें
भारत में गर्मियां अपने चरम पर पहुंच रही हैं और इस मौसम में मीठे, रसीले आम हर किसी को भाते हैं, आम ऐसा ही एक फल है जो इसे गर्मी को मात देने के लिए एकदम सही है।
आम के इस सीजन में भारत में अलग अलग राज्यों में आम-खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसी ही एक प्रतियोगिता बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण में आयोजित की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह प्रतियोगिता आम खाओ इनाम पाओ की टैगलाइन के साथ आयोजित की गई थी, इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सामने प्लेट भर आम रखे जाते हैं और उन्हें तय समय में आम समाप्त करने होते हैं।
बिहार के पटना में राज्य स्तरीय आम उत्सव के हिस्से के तौर पर यह प्रतियोगिता पश्चिम चंपारण के बेतिया क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इस आम उत्सव में कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय आम उत्सव में आम की किस्मों का प्रदर्शन भी किया गया था।
ऐसी ही एक और प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल में भी आयोजित किया गया जिसमें आमों की कुछ दिलचस्प किस्मों को प्रदर्शित किया गया था। इन किस्मों में सबसे महंगी किस्म मियाज़ाकी आम का भी प्रदर्शन किया, जिसकी कीमत 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала