भारत ने G20 देशों से वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मतभेदों से ऊपर उठने का आह्वान किया

© AP Photo / Aijaz RahiG20 signage made of flowers is displayed at the main venue of the G-20 financial conclave on the outskirts of Bengaluru, India, Friday, Feb. 24, 2023.
G20 signage made of flowers is displayed at the main venue of the G-20 financial conclave on the outskirts of Bengaluru, India, Friday, Feb. 24, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 05.07.2023
सब्सक्राइब करें
दुनिया कोविड महामारी के प्रभाव, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और बढ़ती महंगाई, जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक तनाव का सामना कर रही है।
भारत के केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को G20 देशों से अपने मतभेदों को दूर करने और जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा और पानी की कमी जैसी मौजूदा वैश्विक चुनौतियों से निपटने का आग्रह किया।
मुंबई में G20 विज्ञान मंत्रियों की बैठक में बोलते हुए, सिंह ने नवाचार की संस्कृति, सतत विकास को बढ़ावा देने और वर्तमान समय के जटिल मुद्दों के समाधान में वैश्विक सहयोग और ज्ञान साझा करने का आह्वान किया।

"G20 देशों को ‘मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए’ और एक परिवार की भावना से दुनिया के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना चाहिए," केंद्रीय मंत्री ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा कि "G20 सदस्य राष्ट्रों को समूह के बाहर के देशों में भी चक्रवात, सुनामी, भूस्खलन, जंगल की आग जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमानों और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकियों को साझा करना चाहिए, जिससे वे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार कर सकें।"
Russian Security Council Secretary Nikolai Patrushev - Sputnik भारत, 1920, 23.06.2023
विश्व
US और ब्रिटेन मध्य एशिया के देशों में तनाव को प्राथमिकता देते हैं: पेत्रुशेव
बता दें कि इससे पहले मार्च में नई दिल्ली में G20 के विदेश मंत्री की बैठक दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसी मतभेदों को दूर रखने और विकासशील देशों के सामने आने वाली आर्थिक और अन्य चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала