ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

उलटी की शिकायत को लेकर शख्स पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर ने पाया गले में ऑक्टोपस

© Photo : Twitter screenshotsurgeons
surgeons - Sputnik भारत, 1920, 06.07.2023
सब्सक्राइब करें
थाईलैंड में पिछले साल एक आदमी ताजे पानी में भाले से मछली पकड़ रहा था, तभी एक मछली पानी से बाहर निकली और उसके मुंह में कूद गई जिससे वह उसकी श्वास नली में फंस गई थी।
सिंगापुर में एक शख्स डॉक्टर के पास उल्टी की शिकायत लेकर गया लेकिन उस वक्त दंग रह गया जब डॉक्टर ने बताया कि उसके गले में एक ऑक्टोपस फंसा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरीज ने भोजन में आठ पैरों वाला ऑक्टोपस खाया था लेकिन कुछ देर बाद वह उल्टी की शिकायत के कारण अस्पताल पहुंचा।
डॉक्टरों ने 55 वर्षीय व्यक्ति की टैन टॉक सेंग अस्पताल में जांच कर सीटी स्कैन करके उसके गले में एक ऑक्टोपस फंसा हुआ पाया, इसके बाद डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक ऑक्टोपस को बाहर निकाल दिया।
प्रक्रिया के दो दिन बाद मरीज को पूरी तरह से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल हो गई है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала