विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारतीय विदेश मंत्री ने नेपाल और बांग्लादेश के समकक्षों से बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

© S.Jaishankar S.Jaishankar
S.Jaishankar  - Sputnik भारत, 1920, 17.07.2023
सब्सक्राइब करें
बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को थाईलैंड में बिम्सटेक बैठक से इत्तर नेपाल और बांग्लादेश के अपने समकक्षों से मुलाकात करके सहयोग पर सहमति व्यक्त की।
"नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद के साथ अच्छी बैठक। हमारे नेतृत्व द्वारा निर्धारित सहयोग के एजेंडे को लागू करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति हुई। संपर्क में बने रहने के लिए उत्सुक हूं," जयशंकर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"
विचारणीय है कि इससे पहले, जयशंकर ने थाई प्रधान मंत्री प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की। जयशंकर ने बिम्सटेक क्षेत्र के अपने समकक्षों के साथ समृद्धि को बढ़ावा देने के सामान्य उद्देश्य के साथ "लचीलापन और समन्वय" को मजबूत करने पर जोर दिया।
India's Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar gestures as he speaks during a news conference at the media centre for the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting in Benaulim on May 5, 2023. (Photo by Punit PARANJPE / AFP) - Sputnik भारत, 1920, 03.07.2023
राजनीति
प्रौद्योगिकी को अपनाए बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता: भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर
बता दें कि साल 1997 में स्थापित, बिम्सटेक एक आर्थिक और तकनीकी पहल है जो बहुआयामी सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी के देशों को एक साथ लाती है। बांग्लादेश दिसंबर में सात देशों के समूह का नया अध्यक्ष बनने जा रहा है, जबकि 30 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद भारत को इसका महासचिव बनाया जाना है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала