व्यापार और अर्थव्यवस्था

डी- डॉलरीकरण की ओर बढ़ता कदम: भारत के साथ रुपये में व्यापार करेगा बांग्लादेश

CC BY 2.0 / Harsh Agrawal / Indian rupee
Indian rupee  - Sputnik भारत, 1920, 10.07.2023
सब्सक्राइब करें
तेजी से बदलते भू-राजनीतिक घटनाक्रम में दुनियाभर में डॉलर की बजाय स्थानीय मुद्राओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य डॉलर पर निर्भरता कम करना और अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाना है।
बांग्लादेश मंगलवार से भारत के साथ रुपये में व्यापार निपटाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता को कम करने का एक कदम है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट।
रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश बैंक और भारतीय उच्चायोग द्वारा मंगलवार को ढाका में एक कार्यक्रम में भारतीय मुद्रा में व्यापार की घोषणा करने की उम्मीद है। बांग्लादेश बैंक (BB) के एक अधिकारी ने कहा, केंद्रीय बैंक के गवर्नर और भारतीय उच्चायुक्त भी इसमें सम्मिलित होंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश बैंक ने पहले ही देश में तीन बैंकों यानी सोनाली बैंक, ईस्टर्न बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पड़ोसी देश में अपने समकक्षों के साथ नोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दे दी है।
"बांग्लादेश बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक (भारत का केंद्रीय बैंक) दोनों ने भारतीय बैंकों को भारतीय रुपये (INR) में द्विपक्षीय व्यापार का निपटान शुरू करने की अनुमति दे दी है," बांग्लादेश बैंक के अधिकारी ने कहा।
नोस्ट्रो खाता एक ऐसा खाता है जो एक बैंक किसी विदेशी बैंक के साथ उस देश की मुद्रा में रखता है जहां धन रखा जाता है। इसका उपयोग विदेशी मुद्रा और विदेशी मुद्राओं से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए किया जाता है।
Euro and dollar banknotes - Sputnik भारत, 1920, 20.06.2023
Sputnik मान्यता
ब्रिक्स के विस्तार से डी-डॉलरीकरण और अमेरिकी साम्राज्य के पतन का दौर शुरू
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала