राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

प्रौद्योगिकी को अपनाए बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता: भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर

© PUNIT PARANJPEIndia's Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar gestures as he speaks during a news conference at the media centre for the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting in Benaulim on May 5, 2023. (Photo by Punit PARANJPE / AFP)
India's Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar gestures as he speaks during a news conference at the media centre for the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting in Benaulim on May 5, 2023. (Photo by Punit PARANJPE / AFP) - Sputnik भारत, 1920, 03.07.2023
सब्सक्राइब करें
नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मेगा जनसंपर्क के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, जयशंकर ने उन्हें स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की सलाह दी।
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एवं विकास को अपनाए बिना प्रगति नहीं कर सकता है।
“वैश्वीकरण ने अंदर और बाहर के बीच की सीमाओं को तोड़ दिया है और आपको समझना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है,” पेट्रोलियम उत्पादों और खाद्यान्नों की कीमतों पर कोविड महामारी और यूक्रेन संकट के प्रभावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में कई बदलाव हुए हैं। उन्होंने मोदी की हालिया विदेश यात्रा का हवाला देते हुए कहा, ''उनकी एक अलग छवि है, खासकर लोकतांत्रिक दुनिया में एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में उनके विचारों और फैसलों का प्रभाव है।"
"अपनी विदेश यात्राओं में मोदी 149 करोड़ भारतीयों की ताकत और प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। दुनिया अब भारत और उसके युवाओं की ओर देख रही है," जयशंकर ने कहा।
इसके अलावा विदेश मंत्री ने भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण का केंद्र बनाने और एक राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन स्थापित करने की मोदी सरकार की पहल पर भी प्रकाश डाला।
India's Minister for External Affairs S. Jaishankar addresses the media during a press conference on the EU-India Trade and Technology Council at EU headquarters in Brussels, Belgium, Tuesday, May 16, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 08.06.2023
विश्व
ग्लोबल साउथ भारत को एक विश्वसनीय, प्रभावी विकास भागीदार के रूप में देखती है: जयशंकर
बता दें कि भारत सरकार देश में सेमीकंडक्टर विकास को प्रोत्साहन दे रही है। साल 2021 में भारतीय बाजार का मूल्य 27. 2 अरब डॉलर था और प्रतिवर्ष 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वर्ष 2026 तक इसके 64 अरब डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала