राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

UK में भारतीय उच्चायोग पर हमले को लेकर NIA की पंजाब और हरियाणा में छापेमारी

© AP Photo / Manish SwarupOfficers of the National Investigation Agency collect evidence
Officers of the National Investigation Agency collect evidence  - Sputnik भारत, 1920, 02.08.2023
सब्सक्राइब करें
UK के लंदन में भारतीय उच्चायोग पर 19 मार्च को 50 कथित खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने हमला किया, और हमले के दौरान कई अधिकारी घायल हो गए। इस हमले ने भारतीय ध्वज का अपमान भी किया गया।
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रेड में एजेंसी ने UK स्थित NGO खालसा एड से जुड़ी दो जगहों और खालिस्तान आतंकवादी बल (KTF) के कथित आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के घर पर भी जांच की।

NIA ने जारी बयान में कहा कि वह भारत और विदेश में मौजूद हमले के साजिशकर्ताओं, उनके सहयोगियों और उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

NIA ने आगे कहा कि छापेमारी से डिजिटल डेटा जब्त किया गया, जिसमें उच्चायोग पर हमले में शामिल होने के आरोपियों से संबंधित जानकारी और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत शामिल थे।
"NIA ने जांच में पहचान की है कि भारतीय उच्चायोग पर हमला कथित तौर पर UK स्थित दल खालसा के गुरचरण सिंह, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के अवतार सिंह खांडा और जसवीर सिंह और उनके कई सहयोगियों, दोनों भारतीय और विदेशी नागरिकों द्वारा किया गया था," एजेंसी ने बयान जारी कर कहा।
People show an Indian flag from the roof of the Indian High Commission as protestors of the Khalistan movement demonstrate on the streets in London, Wednesday, March 22, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 24.05.2023
विश्व
NIA की टीम भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए हिंसक विरोध की जांच के लिए लंदन रवाना
इससे पहले NIA की एक टीम इस मामले की जांच के लिए मई में UK का दौरा कर चुकी है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала