राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

दिल्ली पुलिस को स्वतंत्रता दिवस से पहले रोहिणी में पुराना गोला मिला

© Photo : Delhi PoliceDelhi Police on Sunday recovered a missile-like object from the Munak canal.
Delhi Police on Sunday recovered a missile-like object from the Munak canal. - Sputnik भारत, 1920, 07.08.2023
सब्सक्राइब करें
बरामद शेल को नष्ट करने के लिए एक सुनसान जगह पर ले जाया गया हालांकि स्वतंत्रता दिवस से करीब 10 दिन पहले इस तरह के खाली गोले का मिलना गंभीर विषय है इसलिए दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के सेक्टर-28 के एक इलाके से पुराना गोला बरामद किया।
मीडिया के अनुसार बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद इस गोले की बरामदगी की गई।आगे मीडिया ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शुरुआती जांच में बरामद गोला अंदर से खोखला पाया गया है लेकिन फिर भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।

“पुलिस स्टेशन (पीएस) समयपुर बादली के क्षेत्र में रोहिणी सेक्टर-28 में मुनक नहर में एक पुराना खोल मिला है। प्रथम दृष्टया यह एक पुराना और खोखला खोल प्रतीत होता है, लेकिन इसके निपटान के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं," खबर की पुष्टि करते हुए, पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तरी जिला), रवि कुमार सिंह ने मीडिया से कहा।

गोले के बरामद होने के तुरंत बाद ही बम स्क्वायड टीम, क्राइम टीम, डॉग स्क्वायड टीम के साथ फायर-ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभागों की टीमों को मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आस पास के इलाके की जांच की ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां कोई और संदिग्ध वस्तु मौजूद तो नहीं है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала