Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और शी की भेंट 'सकारात्मक संकेत' है: विशेषज्ञ

© Sputnik / Mikhail Klimentyev / मीडियाबैंक पर जाएंRussian President Vladimir Putin, India's Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping pose for a photo during a meeting on the sidelines of the Group of 20 (G20) leaders summit in Osaka, Japan
Russian President Vladimir Putin, India's Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping pose for a photo during a meeting on the sidelines of the Group of 20 (G20) leaders summit in Osaka, Japan - Sputnik भारत, 1920, 25.08.2023
सब्सक्राइब करें
22-24 अगस्त को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि भारत-चीन संबंधों में सुधार "दोनों देशों और लोगों के हितों की सेवा करता है।"
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भेंट की। सीमा मुद्दे को सुलझाने में साझे प्रयासों को तेज करने का समझौता द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के लिए स्थितियां बनाने का संकेत है।

"व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह अत्यंत सकारात्मक संकेत है," फुडन विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई संस्थान में शोधकर्ता लिन मिंगवांग ने Sputnik India से कहा।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत और चीन के नेताओं की भेंट की तैयारी भारत की ओर से पहले से की गई थी, और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में मोदी ने तथाकथित चीनी खतरे के बारे में बयानबाजी को नरम कर दिया, विशेषज्ञ ने कहा।
विशेषज्ञ के अनुसार 2020 में हुई गलवान में सीमा झड़प के बाद भारत और चीन के नेताओं के बीच बातचीत का महत्व व्यक्त है। यह बैठक न मात्र सीमा मुद्दों को सुलझाने में सहायता कर सकती है, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों में नरमी लाने में योगदान भी कर सकती है।
एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य के अनुसार 13-14 अगस्त को भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैन्य कमांडरों ने 19वीं कॉर्प कमांडर-स्तरीय बैठक की थी।
“वे शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद और वार्ता की गति बनाये रखने पर सहमत हुए। इसके साथ दोनों पक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीन पर शांति बरकरार रखने पर भी सहमत हुए,” बयान में कहा गया है।
PM Modi with Chinese President Xi Jinping - Sputnik भारत, 1920, 25.08.2023
लद्दाख स्टैन्डॉर्फ
पीएम मोदी और शी जिनपिंग लद्दाख में तनाव घटाने पर सहमत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала