- Sputnik भारत, 1920
रूस की खबरें
रूस की गरमा-गरम खबरें जानें! सबसे रोचक आंतरिक मामलों के बारे में सूचना, रूस से स्पेशल स्टोरीस और रूसी विशेषज्ञों की प्रमुख वैश्विक मामलों पर मान्यता प्राप्त करें। रूसियों द्वारा जानें रूस का सच!

जी20 में विस्तारित ब्रिक्स की स्थिति मजबूत हो जाएगी: रूसी विदेश मंत्री लवरोव

© Sputnik / Grigory Sysoev / मीडियाबैंक पर जाएंRussian Foreign Minister Sergey Lavrov at the closing press conference after the joint meeting of BRICS leaders with leaders of invited countries and multilateral organizations.
Russian Foreign Minister Sergey Lavrov at the closing press conference after the joint meeting of BRICS leaders with leaders of invited countries and multilateral organizations. - Sputnik भारत, 1920, 27.08.2023
सब्सक्राइब करें
रूसी विदेश मंत्री सर्गे लवरोव ने एक रूसी पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि ब्रिक्स के विस्तार के बाद जी20 में ब्रिक्स देशों की स्थिति मजबूत हो जाएगी, रूस अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नए सदस्यों के साथ अपने दृष्टिकोण का समन्वय करेगा।
राजनयिक ने कहा, "निस्संदेह, जी20 में विस्तारित ब्रिक्स की स्थिति मजबूत हो जाएगी, क्योंकि सऊदी अरब यहां है, और अर्जेंटीना। (...) और हम अवश्य संयुक्त राष्ट्र, ‘बीस के समूह’ और दूसरे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नए सदस्यों के साथ अपने दृष्टिकोण का समन्वय करेंगे।”
विदेश मंत्री लवरोव ने इस बात पर बल दिया कि ब्रिक्स समूह का उद्देश्य किसी को कष्ट पहुंचाना नहीं है, सिर्फ यह बात आवश्यक है कि गठबंधन को पारस्परिक रूप से लाभकारी परियोजनाओं को पूरा करने में बाधित न किया जाए।

उन्होंने कहा, "हम किसी को आघात पहुंचाना नहीं चाहते हैं। हम मात्र यह चाहते हैं कि उन परियोजनाओं को विकसित करने में बाधित न किया जाए जो पारस्परिक रूप से लाभप्रद होती हैं तथा किसी के विरुद्ध निर्देशित नहीं होतीं।"

15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
BRICS promo - Sputnik भारत, 1920, 27.08.2023
विश्व
ब्रिक्स में सम्मिलित हुए 6 और देश, जानें वैश्विक जीडीपी में अब समूह की हिस्सेदारी क्या होगी
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала