डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वदेशी हाई-टेक ड्रोन तैनात: वरिष्ठ सैन्य अधिकारी

© Photo : Social Media An unmanned aerial vehicle (UAV)
An unmanned aerial vehicle (UAV) - Sputnik भारत, 1920, 07.09.2023
सब्सक्राइब करें
बढ़ते हाईटेक संकटों को देखते हुए भारतीय सेना कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस आधुनिक सुरक्षा उपाय पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इस दिशा में एक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
शत्रुओं से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर के उत्तरी और पश्चिमी सेक्टरों में सीमा पर स्वदेशी ड्रोन नियुक्त किए गए हैं, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा।

"प्रतिद्वंद्वी के विभिन्न अभियानों का सामना करने या निगरानी करने के लिए हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर उच्च तकनीक वाले ड्रोन नियुक्त किए गए हैं। इन्हें स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है," उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा, "हमने विभिन्न संघर्षों से सबक सीखा है। भारतीय सेना आवश्यक उपायों से अवगत है। हम लॉजिस्टिक ड्रोन का भी उपयोग कर सकते हैं और हम ऐसा कर रहे हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनके उपयोग के लिए हमारे पास भिन्न -भिन्न चुनौतियां हैं। हमें आशा है कि हम इन चुनौतियों पर नियंत्रण पा लेंगे। हम परिचालन आवश्यकताओं के लिए लॉजिस्टिक ड्रोन के माध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चौकियों तक बड़ा भार ले जाने में सक्षम होंगे।"
बता दें कि भारतीय वायु सेना प्रोजेक्ट चीता पर सक्रिय रूप से काम कर रही है, जिसका लक्ष्य सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपग्रह संचार लिंक और हथियार प्रणालियों के साथ ड्रोन को अपग्रेड करना है।
Launch of India’s first indigenous drone defence system - Sputnik भारत, 1920, 04.09.2023
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
हैदराबाद फर्म ने भारत के पहले AI संचालित एंटी-ड्रोन सिस्टम का किया अनावरण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала