Обломки зданий, пострадавших в результате ракетных ударов ВС Израиля по Газе - Sputnik भारत, 1920
इज़राइल-हमास युद्ध

फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष में यूक्रेन को दिए गए हथियारों का प्रयोग हो सकता है: अधिकारी

© AP Photo / LIBKOSУкраинские военные с гаубицей M777. Архивное фото
Украинские военные с гаубицей M777. Архивное фото - Sputnik भारत, 1920, 08.10.2023
सब्सक्राइब करें
DPR के प्रमुख के सलाहकार यान गागिन ने फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष को लेकर अपना विचार सामने रखा कि यूक्रेन को नाटो द्वारा जो हथियार दिए गए थे, वे फिर से बेचे जा सकते थे और अब इजरायली सैनिकों के विरुद्ध प्रयोग किए जा रहे हैं।

गागिन ने कहा, “यह ध्यान देने योग्य है कि वह इज़राइल ही था, जिसने अपने नाटो सहयोगियों के साथ मिलकर हाल ही में यूक्रेन को विभिन्न प्रकार के हथियार दिए थे। उन हथियारों को यूक्रेनी सैन्य कर्मियों और यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने विश्व भर के विभिन्न उग्रवादियों को बड़ी मात्रा में और पूर्णतः अनियंत्रित रूप से बेच दिया था।"

गागिन ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा, "अब इजरायली सैनिकों को उनके ही हथियारों और उन हथियारों से गोली मारी जा रही है, जो नाटो से यूक्रेन को भेजे गए थे।" उनके अनुसार इसी तरह से हथियार अन्य कट्टरपंथी संगठनों तक पहुंच सकते हैं जिनके सदस्य यूरोप और अमेरिका में स्थित हैं। गागिन ने कहा, "फिलहाल ये संगठन सो रहे हैं, परंतु जब वे जागेंगे, तो हर किसी को बुरा लगेगा।"
शनिवार (7 अक्तूबर) तड़के इजराइल पर गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे गए थे। इज़रायली सेना ने कहा कि 3 हजार से अधिक रॉकेट लॉन्च किए गए थे। इसके अतिरिक्त, हमास के लड़ाके बड़े स्तर पर रॉकेट आक्रमणों के उपरांत दक्षिणी इज़राइल के सीमावर्ती क्षत्रों में घुस गए।
फिलिस्तीनी हमास आंदोलन ने इज़राइल के विरुद्ध 'अल-अक्सा बाढ़' सैन्य अभियान के आरंभ की घोषणा की। इज़राइल के रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में हमास के विरुद्ध 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' की घोषणा की। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के संबोधन में कहा कि देश युद्ध की स्थिति में है और बड़े स्तर पर रिजर्व सैनिकों की लामबंदी का आदेश दिया है।
इस मध्य, रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने Sputnik को बताया कि रूस ने इजरायल और फिलिस्तीन से गोलीबारी बंद करने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है।
Israel-Gaza conflict - Sputnik भारत, 1920, 07.10.2023
इज़राइल-हमास युद्ध
फिलिस्तीनी मंत्री ने गाजा पट्टी की रक्षा पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала