Обломки зданий, пострадавших в результате ракетных ударов ВС Израиля по Газе - Sputnik भारत, 1920
इज़राइल-हमास युद्ध

इजराइल से 274 भारतीय नागरिक पहुंचे अपने वतन

© AFP 2023 SAJJAD HUSSAINAir India aircrafts stand on the tarmac at the Indira Gandhi International Airport in New Delhi on February 28, 2023.
Air India aircrafts stand on the tarmac at the Indira Gandhi International Airport in New Delhi on February 28, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 15.10.2023
सब्सक्राइब करें
इज़राइली सेना और हमास के मध्य संघर्ष आरंभ होने के उपरांत भारत सरकार ने इज़राइली और फिलिस्तीनी क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह 'ऑपरेशन अजय' आरंभ किया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल नेटवर्क एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान रविवार को इज़राइल से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
हवाई अड्डे पर भारतीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) से मिले।

सिंह ने कहा, “भारत सरकार की अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक प्रबल प्रतिबद्धता है, जिन्होंने एक बार फिर बचाया गया है और सुरक्षित वतन वापस लाया गया है। जब भी विदेश में संकट आता है, भारत सरकार भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अभियान चलाता है।"

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमास आंदोलन के लड़ाकों द्वारा इज़राइल पर आक्रमण किए जाने के बाद 12 अक्टूबर को निकासी अभियान की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल से लौटने के इच्छुक नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए भारत ऑपरेशन अजय आरंभ कर रहा है।
भारत की प्रमुख एयरलाइनों में से एक, एयर इंडिया के साथ-साथ अन्य एयरलाइनों ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव और भारत के मध्य परिचालन निलंबित कर दिया है।
भारतीय अधिकारियों के अनुसार लगभग 18 हज़ार भारतीय नागरिक इज़राइल में हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक नागरिक फिलिस्तीनी क्षेत्रों यानी गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में हैं।

900 से अधिक भारतीयों की हुई वतन वापसी

ऑपरेशन अजय के आरंभ के उपरांत से 900 से अधिक भारतीयों को इज़राइल से निकाला गया है।
पहली उड़ान, जो 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में उतरी थी, 212 भारतीय नागरिकों को वापस लायी थी। दूसरी उड़ान 235 भारतीयों को लेकर शनिवार प्रातः नई दिल्ली पहुंची। वहीं, एक और उड़ान 197 यात्रियों को लेकर शनिवार सायंकाल को तेल अवीव से नई दिल्ली पहुंची।
इस मध्य, इज़राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने रविवार प्रातः कहा कि इज़राइली रक्षा बल गाजा पट्टी की सीमाओं पर नियुक्त हैं और हमास के विरुद्ध ऑपरेशन के "अगले चरण" की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने उत्तर गाजा के फिलिस्तीनी नागरिकों से दक्षिण की ओर जाने की अपनी अपील दोहराई और हमास पर नागरिकों को सुरक्षित दक्षिण की ओर जाने से रोकने का आरोप लगाया।
पिछले सप्ताहांत हमास द्वारा किए गए मिसाइल और भूमि-आधारित आक्रमण में लगभग 1,300 इज़राइली नागरिकों की मृत्यु हो गई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़राइली सेना के प्रतिउत्तरी हवाई आक्रमणों में 2,200 से भी अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
Israeli soldiers patrol the town of Ghajar in the occupied Golan Heights bordering Lebanon on July 6, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 12.10.2023
इज़राइल-हमास युद्ध
इजराइल हमास विवाद में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत का ऑपरेशन अजय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала