विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

इंडो-पैसिफिक में सहयोग भारत और वियतनाम के हित में है: जयशंकर

© AFP 2023 MONEY SHARMAIndia's Foreign Minister S. Jaishankar attends a press briefing on the sidelines of the G20 Leaders' Summit in New Delhi on September 9, 2023.
India's Foreign Minister S. Jaishankar attends a press briefing on the sidelines of the G20 Leaders' Summit in New Delhi on September 9, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 16.10.2023
सब्सक्राइब करें
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग भारत और वियतनाम के साझा हितों में है। इसके अलावा उन्होंने आसियान के महत्व को रेखांकित किया।
चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को वियतनाम पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वियतनाम की डिप्लोमैटिक अकादमी में "इंडो-पैसिफिक में भारत" विषय पर अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की।

"चर्चा की गई कि इंडो-पैसिफिक निर्माण में सहयोग करना हमारे साझा हितों में क्यों है। बताया गया कि कैसे भारत और वियतनाम अपनी स्वतंत्र मानसिकता के साथ बहुध्रुवीय और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को बढ़ावा दे सकते हैं," जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा।

इससे पहले, जयशंकर ने अपने वियतनामी समकक्ष बुई थान सोन से मुलाकात की थी और भारत-प्रशांत पर दृष्टिकोण साझा करने के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की थी।
दरअसल इंडो-पैसिफिक एक जैव-भौगोलिक क्षेत्र है, जिसमें हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर सहित पश्चिमी और मध्य प्रशांत महासागर शामिल हैं।
बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है, और भारत, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।

पिछले कुछ वर्षों में भारत और आसियान के बीच संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया हैं।
 - Sputnik भारत, 1920, 24.04.2023
विश्व
संयुक्त राज्य अमेरिका अब इंडो-पैसिफिक का एकध्रुवीय नेता नहीं है: ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала