विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पीएम मोदी ने इज़राइल-हमास संघर्ष में नागरिकों की मौत की निंदा की, बातचीत का किया आह्वान

© AFP 2023 JACK GUEZIsraeli soldiers ride in an armoured vehicle as it moves into positioned close to the Israel's border with the Gaza Strip, in southern Israel on November 16, 2023.
Israeli soldiers ride in an armoured vehicle as it moves into positioned close to the Israel's border with the Gaza Strip, in southern Israel on November 16, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 17.11.2023
सब्सक्राइब करें
भारत इज़राइली बलों और हमास के मध्य चल रहे संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा।
प्रधानमंत्री ने संघर्ष समाधान की आधारशिला के रूप में संयम बरतने और बातचीत को प्राथमिकता देने के महत्व को रेखांकित किया।

''हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियाँ उभर रही हैं। भारत ने 7 अक्टूबर को इज़राइल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। हमने भी संयम बरता है तथा संवाद और कूटनीति पर जोर दिया है। हम इजराइल और हमास के मध्य संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी कड़ी निंदा करते हैं," शिखर सम्मेलन में मोदी ने कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा, "फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के उपरांत हमने फ़िलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भी भेजी है। यही वह समय है जब ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना चाहिए।"
वस्तुतः ग्लोबल साउथ देशों के एक समूह को संदर्भित करता है, जो मुख्य रूप से दक्षिणी गोलार्ध में स्थित एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका हैं, जहां देश आर्थिक विकास के विभिन्न स्तरों पर हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहले कहा था कि शिखर सम्मेलन वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा और उद्घाटन सत्र का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
बता दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास द्वारा सनसनीखेज भूमि-समुद्र-हवाई हमले के बाद 1,200 से अधिक इज़राइली मारे गए थे। प्रतिउत्तरी कार्रवाई में इज़राइल ने हमास के गढ़ गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसमें घनी जनसंख्या वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में 11,000 से अधिक लोग मारे गए।
 - Sputnik भारत, 1920, 16.11.2023
इज़राइल-हमास युद्ध
मेक इन इंडिया पहल को कैसे प्रभावित करता है इजराइल-हमास संघर्ष? जानिए विशेषज्ञों की राय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала