ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

अभिमन्यु ने मां के गर्भ में ही सीखा चक्रव्यूह भेदना, जानें इस तथ्य को सिद्ध करती नवीन वैज्ञानिक खोज

© AFP 2023 MANJUNATH KIRANA baby sleeps on a mat at a relief camp for families displaced by flooding in Aluva on the outskirts of Kochi in the south Indian state of Kerala on August 20, 2018.
A baby sleeps on a mat at a relief camp for families displaced by flooding in Aluva on the outskirts of Kochi in the south Indian state of Kerala on August 20, 2018.  - Sputnik भारत, 1920, 23.11.2023
सब्सक्राइब करें
कभी-कभी लोग आश्चर्यचकित हो स्वयं से पूछते हैं कि बच्चों ने कुछ कहां से सीखा। एक नवीन अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि बच्चे अपनी मां के गर्भ में रहते हुए भी चीजें सीख सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने ऐसे ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं कि गर्भावस्था के अंतिम तिमाही के दौरान माताओं और उनके पेट में पल रहे बच्चों के बीच नियमित बातचीत से शिशुओं की भाषा सीखने की क्षमताओं में अत्यंत वृद्धि हो सकती है।
'साइंस एडवांसेज' नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि भ्रूण जन्म से पहले अंतिम सप्ताहों के दौरान सक्रिय रूप से सुनते और सीखते हैं। यह अध्ययन भारत के महाकाव्य महाभारत के वैज्ञानिक आधार का समर्थन करता है।

यह अध्ययन 33 फ्रांसीसी नवजात शिशुओं पर आधारित था जिनकी माताएं गर्भावस्था के अंतिम तिमाही के दौरान मुख्य रूप से फ्रेंच भाषा में बातचीत करती थीं।

मस्तिष्क की गतिविधि को मापने के लिए शिशुओं के सिर पर दस सेंसर वाले इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (ईईजी) कैप लगाए गए।
शोध में कहा गया है, "परिणामों से ज्ञात हुआ है कि जब बच्चे अपनी मूल भाषा सुनते हैं तो भाषा प्रसंस्करण से जुड़े तंत्रिका दोलनों में वृद्धि होती है, जो जन्मपूर्व भाषा के प्रदर्शन के गहरे प्रभाव को दर्शाता है।"
शोध से पता चलता है कि जब बच्चे भाषा सुनते हैं, तो उनके मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा मिल सकता है।
Crocodile - Sputnik भारत, 1920, 09.05.2023
ऑफबीट
मुंबई चिड़ियाघर में अन्डर वाटर डेक के साथ मगरमच्छ ट्रेल किया गया लॉन्च
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала